scorecardresearch

Navratri 2025: स्कंद माता की कृपा से भरेगी सूनी गोद और मंगल दोष भी होगा दूर, जानिए पूजन विधि और महाउपाय

नवरात्रि का महापर्व चल रहा है और कल देवी के पांचवें स्वरूप, मां स्कंदमाता की पूजा की जाएगी. मान्यता है कि मां स्कंदमाता भगवान कार्तिकेय की माता हैं. धर्म ग्रंथ और पुराण कहते हैं कि मां स्कंदमाता की कृपा हो जाए तो संतान से जुड़ी हर समस्या दूर हो सकती है और संतान का सुख मिल सकता है. जिनकी कृपा से भर जाती है सूनी गोद.