scorecardresearch

श्रीगणेश के पूजन से होगी धनवर्षा, जानिए Bappa की कृपा पाने के महाप्रयोग

सनातन धर्म में किसी मंगल कार्य की शुरुआत हो ही नहीं सकती जब तक गणपति का पूजन न हो. सनातन धर्म में भगवान गणेश प्रथम पूज्य माने जाते हैं. घर में कोई भी शुभ काम हो, सबसे पहले श्री गणेश का आहवान किया जाता है, सबसे पहले गणेश जी को पूजा जाता है. मान्यता है कि सबसे पहले भगवान गणेश की पूजा करने से सारे काम सफल होते हैं. गणेश जी के कई नाम हैं. गणपति का हर नाम उनके रूप और उनकी लीलाओं से जुड़ा है.

In Sanatan Dharma, no auspicious work can begin unless Ganapati is worshipped. Lord Ganesha is considered the first worshiper in Sanatan Dharma. Whatever auspicious work is done in the house, Shri Ganesha is invoked first and Lord Ganesha is worshiped first. It is believed that by worshiping Lord Ganesha first, all work becomes successful. Ganesh ji has many names. Every name of Ganapati is related to his form and his pastimes.