scorecardresearch

Navratri के दूसरे दिन मां ब्रह्मचारिणी की पूजा, जानिए विधि, महाशक्तिशाली मंत्र और महाउपाय

देवी मां का दूसरा दिव्य स्वरूप हैं मां ब्रह्मचारिणी. नवरात्रि के दूसरे दिन की संपूर्ण पूजा-उपासना इन्हीं को समर्पित है. इनकी उपासना से ज्ञान, विद्या, सिद्धि और तप बल की प्राप्ति होती है. मान्यता है कि माता ने शिव को पाने के लिए तपस्या की थी. मां की महिमा अपरंपार है. लेकिन माना जाता है कि मां के मंत्रों की शक्ति अमोघ है. तो सबसे पहले हम आपको बताएंगे वो महाशक्तिशाली मंत्र. .जिसके जाप से मां ब्रह्मचारिणी की कृपा बड़ी ही आसानी से मिल जाती है.