scorecardresearch

अष्टविनायक की पूजा से दूर होंगे सारे कष्ट, गणपति के 8 चमत्कारी स्वरूपों से पाएं धन, स्वास्थ्य और सफलता

कार्यक्रम 'प्रार्थना हो स्वीकार' में, प्रस्तोता सुनीता रॉय शर्मा ने भगवान गणेश के अष्टविनायक स्वरूपों की महिमा पर प्रकाश डाला। इस विशेष प्रस्तुति में गणपति के आठ चमत्कारी स्वरूपों—वक्रतुंड, एकदंत, महोदर, गजानन, लंबोदर, विकट, विघ्नराज और धूम्रवर्ण—की उपासना से मिलने वाले फलों का वर्णन किया गया। बताया गया कि कैसे इन स्वरूपों की पूजा करने से शत्रु बाधा, रोग, अहंकार और धन संबंधी समस्याओं से मुक्ति मिल सकती है.