scorecardresearch

Maa Tripura Sundari के पूजन से मिलता है सुंदरता का वरदान, जानिए महिमा

प्रार्थना हो स्वीकार कार्यक्रम में आज माँ त्रिपुर सुंदरी के धाम का वर्णन किया गया है। यह धाम भारत के पूर्वोत्तर राज्य त्रिपुरा के उदयपुर में स्थित है। यह 51 शक्तिपीठों में से एक है और इसे कुर्म पीठ भी कहते हैं। मान्यता है कि इस स्थान पर माँ सती के दाहिने पैर का अंगूठा गिरा था। इस धाम में आने वाले भक्तों की सभी मनोकामनाएं पूर्ण होती हैं। यहाँ यह भी कहा जाता है कि "माँ सुंदरता का वरदान देती हैं"। मंदिर का निर्माण लगभग 520 साल पहले राजा धन्य माणिक्य ने करवाया था.