माघ का पवित्र महीना शुरू हो चुका है, जिसे 'माधव' का महीना भी कहा जाता है. इस विशेष बुलेटिन में एंकर गुंजन और ज्योतिषी पंडित शैलेंद्र पांडेय माघ मास के धार्मिक और वैज्ञानिक महत्व पर चर्चा कर रहे हैं. पंडित शैलेंद्र पांडेय के अनुसार, 'माघ का महीना पहले माध का महीना था जो बाद में माघ हो गया.' इस महीने में संगम तट पर कल्पवास, गंगा स्नान और तिल-गुड़ के दान का विशेष विधान है.