सावन की शिवरात्रि शिव कृपा पाने का महापर्व है. इस दिन शुभ मुहूर्त में शिवलिंग के जलाभिषेक से परम पुण्य की प्राप्ति होती है. विधि विधान से महादेव का अभिषेक करने से भक्तों को धन, सम्पदा, रोजगार, निरोग काया और उत्तम संतान का वरदान मिलता है. साथ ही विवाह में आ रही अड़चन भी दूर हो जाती है. भगवान शिव को जल अर्पण करना इसलिए अच्छा रहता है क्योंकि हलाहल नाम का विष उनके कंठ में समाहित है और शीतल जल से उन्हें शांति का अनुभव होता है.