scorecardresearch

Saraswati Puja 2023: वसंत पंचमी पर पूरी होगी मनोकामना और मिलेगा बुद्धि और ज्ञान का वरदान, जानिए कैसे

ज्योतिष के जानकार मानते हैं वसंत पंचमी का दिन सभी कार्यों के लिए बहुत शुभ माना होता है. इस दिन ऋतुराज बसंत के स्वागत के साथ ही विद्या और ज्ञान की देवी. मां सरस्वती के पूजन का भी विशेष फलदायी है. खासकर कोई भी नया काम शुरू करने के लिए वसंत पंचमी का दिन सबसे उत्तम है. माघ शुक्ल की पंचमी तिथि को विद्या और बुद्धि की देवी माँ सरस्वती की उपासना की जाती है. इसी उपासना के पर्व को वसंत पंचमी कहते हैं. वर्ष के कुछ विशेष शुभ काल में से एक होने के कारण इसको "अबूझ मुहूर्त"भी कहा जाता है. इसमे विवाह ,निर्माण तथा अन्य शुभ कार्य किये जा सकते हैं ऋतुओं के इस संधि काल में ज्ञान और विज्ञान दोनों का वरदान प्राप्त किया जा सकता है.

Astrologers believe that the day of Vasant Panchami is considered very auspicious for all works. On this day, along with the welcome of Ruturaj Basant, the goddess of learning and knowledge. Worship of Mother Saraswati is also very fruitful. Especially Vasant Panchami day is the best to start any new work.