scorecardresearch

कैलाशपति का मनकामेश्वर मंदिर, जहां शिव ने खुद की थी शिवलिंग की स्थापना! देखें प्रार्थना हो स्वीकार

आगरा का मनकामोश्वर मंदिर हर किसी की मुराद पूरी करने वाला दिव्य स्थान है. यहां भगवना शिव महाकाल स्वरूप में विराजित दिखते हैं. मान्यता कहती है कि ऊंचे चबूतरे पर विराजमान भगवान शंकर ने जहां स्थान ग्रहण किया है, वहां द्वापर युग में न केवल यमुना का तय हुआ करता था बल्कि वो श्मशान का स्थान भी हुआ करता था, जहां आज कलियुग में भगवान शंकर मुक्ति के साथ मोक्ष का वरदान दे रहे हैं. क्या है कान्हा के साथ इस मंदिर का नाता, देखें प्रार्थना हो स्वीकार, रेखा कड़ाकोटि के साथ.

Mankaeshwar Mandir is situated in Agra near Yamuna Bank. It is believed that Lord Shiva himself established his Shivalinga at this place. Mankameshwar Mandir has a deep connection with Lord Kanha. What is the connection, in this episode of Prarthna Ho Sweekar, we discussed? Watch the full show.