scorecardresearch

मां त्रिपुर सुंदरी के दर्शन को उमड़ती है भक्तों की भीड़, हर किसी के हाथ में होती है मन्नत की टोकरी

देश के कोने कोने से मां त्रिपुर सुंदरी के दर्शन को भक्त उमड़ते हैं. मां के दरबार में हर किसी का स्वागत होता है. मां के धाम में किसी तरह का कोई अंकुश नहीं होता है. पुरुष हो या स्त्री, अमीर हो या गरीब. या फिर किसी भी उम्र का भक्त क्यों न हो मां अपने हर भक्त को मां की तरह निहारती है और आशीर्वाद देती है. मां के दरबार में दस्तक देने वाले हर भक्त के हाथों में मन्नत की टोकरी दिखती है. देखें वीडियो.

Devotees come from every corner of the country to have darshan of maa Tripura Sundari. Everyone is welcome in mother's temple. There is no restriction of any kind in Dham.