scorecardresearch

भगवान राम का प्रकटोत्सव, कनक भवन में राम जन्म की धूम

आज की तिथि बहुत खास है क्योंकी राम नगरी अयोध्या के साथ साथ पूरा देश आज मना रहा है मर्यादा पुरषोत्तम भगवान राम का जन्मोत्सव. अयोध्या झूम रही है. प्रभु का आगमन हो गया है. लेकिन अयोध्या में इस जन्मोत्सव से जो भक्ति की धारा बह रही है उसमें आज हर कोई डुबकी लगाना चाहता है और पा लेना चाहता है जीवन के समंदर में राम नाम का सहारा.

Today's date is very special because along with Ram nagri Ayodhya, the whole country is celebrating the birth anniversary of Maryada Purshottam Lord Ram. Ayodhya is swinging. The Lord has arrived. But today everyone wants to take a dip in the stream of devotion which is flowing from this birth anniversary in Ayodhya and wants to get the support of the name of Ram in the ocean of life.