scorecardresearch

वास्तुकला की अद्भुत मिसाल है ये कांच का मंदिर, देखें प्रार्थना हो स्वीकार

उत्तर प्रदेश के कानपुर में भगवान महावीर का एक खास मंदिर है जो कांच से बना होने के कारण बहुत ही खूबसूरत दिखता है. इस मंदिर को देखने के लिए सैलानी खिंचे चले आते हैं और उनकी सारी परेशानी मंदिर के दर्शन मात्र से दूर हो जाती हैं. मंदिर की संपूर्ण संरचना कांच और मीनाकारी से हुई है जिसे पारंपरिक वास्तुकला शैली के जरिए तैयार किया गया है. दावा किया जाता है कि ये मंदिर 150 साल पुराना है जिसका निर्माण साल 1871 में रघुनाथ प्रसादजी भंडारी ने करवाया था. मंदिर की बाहरी दीवारों पर मीनाकारी की गई है जो ईरानी और हिंदुस्तानी वास्तुकला का अद्भुत नमूना है. देखें प्रार्थना हो स्वीकार.

The Jain Glass Temple of Kanpur is one of the famous temples in Uttar Pradesh. The temple is made up of glass. It is believed that the temple is 150 years old, which was built by Raghunath Prasadji Bhandari in the year 1871. Watch this video to know more.