scorecardresearch

इस दरबार में मराठा पगड़ी पहनकर विराजमान हैं भगवान काल भैरव, देखें

मध्य प्रदेश उज्जैन के भैरवगढ़ क्षेत्र में स्थित काल भैरव मंदिर में  शिव अपने भैरव स्वरूप में विराजते हैं. काल भैरव का ये दरबार भक्तों के लिए भक्ति, आस्था और आराधना की वो मंजिल जहां सुबह शाम बजने वाली घंटों की ध्वनि निरंतर किसी चमत्कारी शक्ति का आभास करवाती है. वैसे तो काल भैरव के इस मंदिर में पैर रखते ही मन में एक अजीब सी शांति का एहसास होता है, लगता है मानो सारे दुख दूर हो गए लेकिन कालभैरव को ग्रहों की बाधा दूर करने के लिए जाना जाता है. इस दरबार में भगवान काल भैरव मराठा पगड़ी पहनकर विराजमान रहते हैं. देखें प्रार्थना हो स्वीकार.

The Kal Bhairav temple located in Madhya Pradesh's Ujjain is one of the most sacred and renowned temples in the MP region. The structure of the temple shows Maratha's influence. The deity in this temple wears a Maratha-style pagri. Watch this episode to know more.