scorecardresearch

नागपुर के टेकड़ी गणपति की महिमा, मंदिर से जुड़ी है पौराणिक मान्यताएं

वक्रतुंड महाकाय सूर्यकोटि समप्रभ, निर्विघ्नं कुरु मे देव सर्वकार्येषु सर्वदा. एक बार सच्ची श्रद्धा से गणपति को याद कर लीजिए तो गणपति पलक झपकते ही सारी इच्छाएं पूरी कर देते हैं. गणपति का एक ऐसा सिद्ध दरबार ऐसा भी है, जहां गणपति पीपल के पेड़ से स्वयंभू हुए हैं. इसीलिए मान्यता है कि उस दरबार में मत्था टेकने से फिर कभी भी उमासुत गणपति कभी हाथ नहीं छोड़ते हैं. देखें प्रार्थना हो स्वीकार.

The glory of the temple of Ganesh Ji located in Tekdi of Nagpur is immense. Many mythological beliefs are associated with the temple. It is said that once you remember Ganapati with true devotion, then Lord Ganesha fulfills all your wishes.