scorecardresearch

Parshuram Jayanti 2022: चिरंजीवी हैं भगवान परशुराम, आज भगवान विष्णु की संध्या पूजन कर पाइये वरदान

देश भर में आज भगवान विष्णु के छठवें अवतार भगवान परशुराम की जयंती मनाई जा रही है. भगवान परशुराम भगवान शिव भक्त थे. भगवान शंकर की उपासना से ही उनके अमोघ अस्त्र की प्राप्ति हुई थी. शास्त्रों में जिन आठ लोगों को चिरंजीवी माना गया है, उनमें से एक हैं भगवान परशुराम. शास्त्रीय मान्यता है कि भगवान परशुराम की जयंती के दिन उनकी आराधना करने से न केवल जीवन में साहस और पराक्रम मिलता है, बल्कि जीवन में भगवान शंकर की कृपा भी बरसती है. देखें प्रार्थना हो स्वीकार.

Today, the birth anniversary of Lord Parashuram is celebrated across the country. Lord Parshuram was a devotee of Lord Shiva. His infallible weapon was attained only by the worship of Lord Shankar. Watch the video to know more.