scorecardresearch

त्रिनेत्रधारी हैं देवी त्रिपुर सुंदरी; अभय का वरदान देती हैं माता, जानें मंदिर का इतिहास

शास्त्र कहता है कि संसार की गति पारंबा मां जगदंबा की शक्ति से ही संचालित होती है.संसार की गति को संतुलित करने के लिए मां ने नौ देवियों के साथ साथ दस महाविद्या रूप में भी अवतार लिया है.देवी शक्ति का ऐसा ही एक अवतार है त्रिपुर सुंदरी माता का.कहते हैं कि इस अवतार की साधना से साधक को असीम सुंदरता का वरदान मिलता है. देवी त्रिपुर सुंदरी को आदि पराशक्ति या देवी पार्वती का सर्वोच्च पहलू बताया गया है.त्रिपुरा उपनिषद में माता को परम रूप माना गया है.देखें प्रार्थना हो स्वीकार.

The temple of Maa Tripura Sundari is located in Udaipur, Tripura. It is said that on praying with a sincere heart, Maa Tripura Sundari gives desired results. Goddess Tripura Sundari is described as the supreme aspect of Adi Parashakti or Goddess Parvati.