scorecardresearch

इस मंदिर में बसी है सतयुग से लेकर कलसुग तक की गाथा, देखिए प्रार्थना हो स्वीकार

दिल्ली का बिड़ला मंदिर तीन मंजिला बना हुआ है. यह मंदिर नागर शैली में बनाया गया है. दावा किया जाता है कि बनारस के लगभग 100 कुशल कारीगरों द्वारा मंदिर की मूर्तियों की नक्काशी की गई है. मंदिर की मूर्तियां जयपुर से लाए गए संगमरमर पत्थर से बनाई गई हैं. मंदिर के निर्माण में मकराना, आगरा, कोटा और जैसलमेर के कोटा पत्थर का इस्तेमाल किया गया था. बिरला मंदिर देश और विदेश में अपने वैभव के लिए जाने जाते है. शास्त्रों में देवी लक्ष्मी को धन और संपत्ति की देवी और भगवान विष्णु को त्रिलोक का पालक माना जाता है. मान्यता है भगवान श्री लक्ष्मीनारायण की उपासना से लोक परलोक दोनों संवर जाते हैं. दिल्ली के बिड़ला मंदिर में श्री लक्ष्मी-नारायण के अलावा चारों ओर भगवान कृष्ण, शिव, गणेश, हनुमान और बुद्ध को समर्पित अन्य मंदिर भी हैं. मंदिर में जिन मूर्तियों की प्राण प्रतिष्ठा की गई है. उसमें भारत के संविधान का मूल दिखता है. समरसता की भावना दिखती है. धर्म का मर्म दिखता है.

Officially known as the Lakshminarayan Temple in honour of the god Vishnu (the preserver in the Hindu trinity) and his consort Lakshmi, the beautiful Birla Mandir complex centres around one of the most significant temples in the Indian capital. Though built in the 1930s, it remains one of the finest local examples of modern temple architecture.