scorecardresearch

जिस मंदिर में पांडवों की जीत लिखी है, प्रार्थना हो स्वीकार में देखें मां का मनमोहक पिंडी स्वरुप

आज आध्यात्म के सफर की मंजिल उस दरबार की ओर है, जो भगवान कृष्ण से जुड़ा है. जिसकी मान्यता उसे शक्ति पीठ बताती है. आधुनिक इतिहास में उस धाम में माता रानी चौहान वंश की कुलदेवी के रूप में पूजित हैं. वो दरबार है मां योगमाया का, जिनको भगवान कृष्ण की बहन माना गया. जिनमें जगत जननी मां पारंबा का अवतार दिखता है..अपने इस दरबार में मां सदियों से पिंडी स्वरूप में विराजमान हैं और यहां आने वाले भक्तों का कल्याण कर रही हैं. देखें प्रार्थना हो स्वीकार.

Yogmaya Temple is a Hindu temple Shakti Peetha dedicated to the goddess Yogmaya, also considered to be a sister of Krishna as she took avatar as Vindhyavasini, and situated in Mehrauli, New Delhi.