scorecardresearch

SBB: 'TMKOC' के कलाकार कुछ ऐसे कर रहे हैं गुरु पूर्णिमा को सेलिब्रेट, देखिए सास बहू और बेटियां की खास पेशकश

सास बहू और बेटियां शो में गुरु पूर्णिमा का पर्व खास अंदाज में मनाया गया. इस मौके पर टीवी के कई सितारे अपने गुरुओं के साथ नजर आए. 'तारक मेहता का उल्टा चश्मा' सीरियल के सेट पर टप्पू सेना ने अपने गुरु मिस्टर भिड़े को गुरु पूर्णिमा की शुभकामनाएं दीं. टप्पू सेना ने मिस्टर भिड़े को फूल और गणपति बाप्पा की मूर्ति भेंट की. मिस्टर भिड़े ने गुरु के महत्व पर बात की. उन्होंने कहा कि माँ-बाप सबसे पहले गुरु होते हैं, लेकिन एक बच्चे को सही मायने में आकार उसका गुरु देता है. टप्पू सेना के सदस्यों ने भी मिस्टर भिड़े से मिली सीख और उनके साथ अपने ऑन-स्क्रीन और ऑफ-स्क्रीन रिश्ते के बारे में बताया.