scorecardresearch

SBB: जल्द ही नए शो 'छोरियां चली गांव' में नजर आएंगी एक्ट्रेस ऐश्वर्या खरे, देखिए सास बहू और बेटियां की खास पेशकश

ज़ी टीवी का नया शो 'छोरियां चली गांव' जल्द ही दर्शकों के सामने होगा. इस शो में शहर की जानी-मानी अभिनेत्रियां गांव के रहन-सहन और चुनौतियों का सामना करेंगी. 'भाग्यलक्ष्मी' सीरियल की लक्ष्मी यानी ऐश्वर्या खरे इस शो में बतौर कंटेस्टेंट नज़र आएंगी. ऐश्वर्या खरे ने बताया, 'मैं यही चाहती हूँ कि इस बार लोग मुझे लक्ष्मी के रूप में ना देखते हुए ऐश्वर्या के रूप में देखें.'