scorecardresearch

Saas Bahu aur Betiyan: 'ये रिश्ता' में सीता बनेंगी अभिरा, असली रावण करेगा हरण! देखिए सास बहू और बेटियां

टीवी सीरियल अनुपमा में, अनुपमा ने दुर्गा का रूप लेकर प्रकाश और अपने बेटे के कातिल सोनू राठौड़ का पूरे गांव के सामने पर्दाफाश किया है. अनुपमा ने दहाड़ते हुए कहा, 'प्रकाश आज तेरे अंत का आरंभ हो गया है.' वहीं, 'क्योंकि सास भी कभी बहू थी 2' में 'कहानी घर घर की' की पार्वती ने एंट्री लेकर तुलसी को उसकी अमानत वापस दिलाई और परी के इरादों पर पानी फेर दिया. 'मन्न सुंदर' में राधा और प्रथम के बीच प्यार की शुरुआत हुई है, जबकि 'बिंदिया' में दयानंद की झूठी गवाही के कारण काजल की रिहाई पर सस्पेंस बना हुआ है. टीवी जगत में दिवाली का जश्न धूमधाम से मनाया गया, जिसमें 'ये रिश्ता क्या कहलाता है', 'तारक मेहता का उल्टा चश्मा' और 'पति ब्रह्मचारी' के सेट पर विशेष पूजा और उत्सव देखे गए. दिग्गज अभिनेत्री वंदना पाठक ने अपने मेकअप रूम में दिवाली मनाई और अपने पिता, अभिनेता अरविंद वैद्य को याद किया. 'ये रिश्ता क्या कहलाता है' के पोद्दार परिवार ने रामायण की कथा का मंचन किया, जिसमें युवराज की 'असली रावण' के रूप में एंट्री से कहानी में नया ड्रामा आया है. 'तारक मेहता' में नए बिंजोला परिवार की सदस्य, धरती भट्ट ने अपने ऑनस्क्रीन बच्चों के साथ रंगोली बनाई. कई कलाकारों ने दर्शकों से सुरक्षित और पटाखे-मुक्त दिवाली मनाने की अपील भी की. कलर्स टीवी के शो 'मन्नत' में विशाखा, रौनी को परिवार का सच विक्रांत को बताने की धमकी देकर ब्लैकमेल कर रही है और बदले में उसकी प्रॉपर्टी मांग रही है. इसके अलावा, रूपाली गांगुली, शाहरुख खान और शिल्पा शेट्टी सहित टीवी और बॉलीवुड के तमाम बड़े सितारों के दिवाली सेलिब्रेशन की झलकियां भी दिखाई गईं. इस दौरान कई शो में दिवाली उत्सव की झलकियां भी दिखाई गईं.