scorecardresearch

Anupama: अनुज का सपना पूरा करने डांस स्टेज पर पहुंची अनुपमा, क्या हमेशा के लिए दोनों एक दूसरे से हो जाएंगे जुदा?

स्टार प्लस के सीरियल 'अनुपमा' में महाट्विस्ट आने वाला है. शो में अनुपमा और अनुज का बढ़ता रोमांस आए दिन एक्साइटमेंट को बढ़ा रहा है. लेकिन आने वाले एपिसोड में अनुपमा को बड़ा झटका लगने वाला है. दरअसल अनुज का बहुत भयंकर रोड एक्सीडेंट होने वाला है. वहां अनुज का एक्सीडेंट होता है और यहां अनुपमा को उस हादसे का एहसास होता है. पहले तो अनुपमा डांस नहीं करना चाहती है लेकिन फिर अनुज का सपना पूरा करने के लिए अनुपमा डांस शुरू करती है. देखिए 'अनुपमा' की खास झलक.