टीवी सीरियल अनुपमा के नए एपिसोड में काव्या के ऊपर खतरा मडराते हुए दिखाई देगा. दरअसल बापूजी घर पर गैस ऑन करके भूल जाते हैं. जिसके बारे में अनुपमा, काव्या को बताने के लिए बार-बार फोन करती है, लेकिन इसका फोन नहीं लगता है. जिसके चलते वह और भी ज्यादा परेशान हो जाती है. लेकिन जब काव्या गर के अंदर जाने वाली होती है तभी वहां पर अनुपमा पहुंच जाती है. आगे क्या होगा जानने के लिए देखिए सास बहू और बेटियां.