मनोरंजन जगत में आज कई बड़ी खबरें सामने आईं. टीवी सीरियल 'अनुपमा' में अनुपमा को बेटी राही और गिरजा को बचाने की चुनौती मिली है, जहां भाऊ ने राही को जान से मारने की धमकी दी है . वहीं, 'जाने अनजाने हम मिले' में राघव और रीत के बीच जायदाद को लेकर तनाव बढ़ गया है . ज़ी टीवी के सीरियल 'सरू' में अनिका ने वेद को पाने के लिए सरू को जलाने की साजिश रची और उसकी मौत का जश्न मनाया . कलर्स टीवी के शो 'मन्नत' में विक्रांत ने मन्नत से रिश्ता तोड़ दिया है , जबकि 'जागृति' में आईपीएस अफसर जागृति ने कर्तव्य को चुनते हुए अपने पति सूरज को गिरफ्तार किया. 'क्योंकि सास भी कभी बहू थी' में मिताली की चाल की वजह से सुहास और वृंदा का रिश्ता टूट गया है . देखें सास बहू और बेटियां