scorecardresearch

अविका और मिलिंद की शादी की तारीख तय! 23 सितंबर को बंधेंगे शादी के बंधन में

आज टीवी और बॉलीवुड की दुनिया में कई महत्वपूर्ण घटनाएं सामने आईं. सीरियल 'जाने अनजाने हम' में बुआ जी ने बेटे वीरू को प्रॉपर्टी के कागजात को लेकर सजा दी, वहीं रीत ने बुआ जी को बर्बाद करने की ठान ली. 'वसुधा' में वसुधा की जान खतरे में है, हनुमंत और देव उसकी रक्षा के लिए तपस्या कर रहे हैं. 'जागृति' में सूरज अस्पताल में मरीजों की बीमारी का सच जानने के लिए भेस बदलकर पहुंचा. 'मंगल लक्ष्मी' में आदित को सौम्या का सच पता चला, लक्ष्मी ने गायत्री का राज़ जानकर उसे अपनी उँगलियों पर नचाना शुरू किया और जिया की घर में वापसी हो गई. 'मन्नत' में मल्ला जेल से रिहा होकर घर लौटी, विक्रांत ने तलाक के कागजात दिए, मल्ला ने हस्ताक्षर किए और विक्रांत बेहोश हो गया, मन्नत की जान खतरे में पड़ गई. 'सरू' में नवरात्रि उत्सव के दौरान सरू के अपहरण की साजिश रची गई. 'उड़ने की आशा' में सायली ने सचिन को नया बिजनेस मॉडल दिखाया, सचिन को अपनी कार बेचने के लिए कहा गया. अविका और मिलिंद की शादी की तारीख 23 सितंबर तय हुई, दोनों ने सिद्धि विनायक मंदिर में आशीर्वाद लिया, शादी 'पति, पत्नी और पंगा' पर दिखाई जाएगी. सलमान खान ने 'बैटल ऑफ कलवान' की शूटिंग पूरी की, उन्हें चोट भी लगी. जान्हवी कपूर 'होमबाउंड' की स्पेशल स्क्रीनिंग में श्रीदेवी की साड़ी में नजर आईं. स्टार परिवार अवार्ड्स की तैयारियां चल रही हैं, स्टार प्लस ने 25 साल पूरे किए, 'अनुपमा', 'ये रिश्ता क्या कहलाता है' समेत कई शो की टीमों ने प्रोमो शूट में हिस्सा लिया. 'ये रिश्ता क्या कहलाता है' को 15 अवार्ड्स मिल रहे हैं, दर्शकों से वोट करने की अपील की गई है.