scorecardresearch

Saas Bahu Aur Betiyaan: गीतांजलि ने अभिरा से मांगी अरमान के प्यार की भीख, देखिए सास-बहू बेटियां

अविका गौर और मिलिंद चंदवानी की शादी की रस्में 'पति, पत्नी और पंगा' के सेट पर मेहंदी सेरेमनी के साथ शुरू हो गई हैं, जो 30 सितंबर को कलर्स टीवी पर प्रसारित होगी. टीवी जगत में 'रीत और राघव' में प्यार-तकरार, 'लक्ष्मी निवास' का प्रोमो, 'बिग बॉस' में विवाद और 'ये रिश्ता क्या कहलाता है' में गीतांजलि के किरदार का अंत प्रमुख हैं. देखिए सास बहू बेटियां.