scorecardresearch

SBB: फिनाले से पहले अशनूर को लगा बड़ा झटका, बिग बॉस के घर से हुईं बाहर, देखिए कैसा रहा सफर?

मनोरंजन जगत में आज कई बड़े ट्विस्ट देखने को मिले. टीवी सीरियल 'उड़ने की आशा' में सचिन ने अपने पिता को समर्पित 'परेश मोटर ड्राइविंग स्कूल' की शुरुआत की, जिसके जश्न में कलाकारों ने धर्मेंद्र को श्रद्धांजलि देते हुए 'यमला पगला दीवाना' गाने पर डांस किया. वहीं, 'मंगल लक्ष्मी' में लक्ष्मी ने कातिल को पकड़ने के लिए मुर्दाघर में लाश बनने का नाटक किया है. 'बिग बॉस 19' से अशनूर कौर के बेघर होने पर उनकी दोस्त सुम्बुल तौकीर खान ने इंस्टाग्राम पर सवाल उठाए हैं. 'अनुपमा' में चॉल में एक फैशन शो के दौरान ड्रामा देखने को मिला, जबकि 'जागृति' में सूरज और सपना की शादी के बीच मेमोरी लॉस का नाटक और नकली पंडित का खुलासा हुआ. इसके अलावा, 'कहानी पहले प्यार की' फेम एक्टर मौसम दुबे ने ब्रेक के दौरान 'सास बहू और बेटियां' के साथ अपनी फिटनेस दिनचर्या साझा की.