scorecardresearch

क्योंकि सास भी कभी बहू थी 2 में नजर आएं बिल गेट्स, देखिए सास बहू और बेंटिया

आज के 'सास, बहू और बेटियां' के विशेष एपिसोड में भाई दूज का त्योहार मनाया गया. 'गुम है किसी के प्यार में' फेम अंकिता खरे ने अपने भाई श्रेयांश के साथ यह पर्व मनाया, वहीं अभिनेत्री गौरी शिलगांवकर ने भी अपने भाई अमे शिलगांवकर के साथ जश्न मनाया. मनोरंजन जगत से बड़ी खबर यह है कि बिल गेट्स 'क्योंकि सास भी कभी बहू थी 2' में तुलसी यानी स्मृति ईरानी के साथ वीडियो कॉल पर नजर आएंगे.