scorecardresearch

Ganesh Chaturthi: टीवी के सितारों ने कैसे किया बप्पा का स्वागत, सास बहू और बेटियां में देखें और भी बहुत कुछ

हर साल की तरह इस साल भी बप्पा हम सबके के घर पधार चुके हैं. गणपति उत्सव का शुभारंभ हो चुका है. भगवान गणेश से आशीर्वाद के लिए लोग मंदिरों में जुटने लगे हैं. टीवी के सितारे भी गाजे बाजे के साथ बप्पा को अपने घर लेकर आ रहे हैं. देखिए सितारे कैसे कर रहे हैं बप्पा का स्वागत. सास बहू और बेटियां में देखें और भी बहुत कुछ.

The celebrations of Ganesh Chaturthi have started all across the country.