scorecardresearch

बढ़ रहीं हैं सवी और रजत की नजदीकियां , सास बहू और बेटियां में देखें और भी बहुत कुछ

स्टार प्लस के सीरियल 'गुम है किसी के प्यार में' में रजत नशे की हालत में सवी के हाथ में रुपए थमा कर रौब दिखा रहा है. वो नशे की हालत में सवी के ऊपर गिर रहा है. इंसानियत के नाते वो राजत को घर के अंदर तक ले गई. सास बहू और बेटियां में देखें और भी बहुत कुछ.