scorecardresearch

Dahaad: Sonakshi Sinha का OTT डेब्‍यू, देखें टीम 'दहाड़' संग खास मुलाकात

अपकमिंग वेब सीरीज 'दहाड़' से एक्ट्रेस सोनाक्षी सिन्हा अपना ओटीटी (OTT) डेब्‍यू करने जा रही हैं. दहाड़ का टीजर लोगों को खूब पसंद आ रहा है. 12 मई को दहाड़ अमेजन प्राइम पर रिलीज होगी. इस सीरीज में सोनाक्षी सिन्हा के अलावा गुलशन देवैया और सोहम शाह मुख्य भूमिका में हैं. देखें टीम 'दहाड़' संग खास मुलाकात.