scorecardresearch

आशिकाना में आई यश की नई आशिक, क्या दादी की पसंद बनेगी पोते की दुल्हन

Hotstar के शो आशिकाना में यश की नई दुल्हन की एंट्री हो गई है. यश की जिंदगी में दादी मां की फेवरेट कविता की एंट्री हो चुकी है. लेकिन यश ब्रेकअप के बाद भी चिक्की के ख्यालों में डूबा हुआ है. ख्यालों में यश चिक्की के साथ हुए नोक-झोंक को याद कर रहे हैं. ख्यालों में भी चिक्की अपनी तिखी बातों से यश के दिल पर वार कर रही हैं.