scorecardresearch

SBB: परिवार मना रहा है जीत का जश्न, लेकिन अनुपमा है परेशान.. आखिर क्या है वजह, देखिए सास बहू और बेटियां की खास पेशकश

स्टार प्लस के शो अनुपमा में माही के प्रतियोगिता जीतने से परिवार में खुशियां छाई हुई हैं. लेकिन इस बीच अनुपमा परेशान है. अनुपमा की परेशानी की वजह है राही का घर में ना होना. दरअसल अनुपमा से नाराज होकर राही घर छोड़कर जा चुकी है. लेकिन सुकून की बात यह है कि उसके साथ प्रेम है जो उसका ध्यान रख रहा है. आखिर किस मोड़ मुड़ेगी इस शो की कहानी. जानने के लिए देखें सास, बहू और बेटियां.