scorecardresearch

SBB: आखिर क्यों रो रही है पूकी? क्यों उसे नहीं पसंद आ रहा अभिरा का साथ.. जानने के लिए देखिए सास, बहू और बेटियां

सास, बहू और बेटियां के विशेष एपिसोड में हरियाली तीज के मौके पर मनोरंजन जगत की कई कहानियों को प्रस्तुत किया गया. 'मेरी भव्य लाइफ' में भव्या की माँ के अपहरण और प्रशांक के संघर्ष को दिखाया गया. 'ये रिश्ता क्या कहलाता है' में अभिरा ने मायरा का सच जानकर उसे उदयपुर ले जाने का फैसला किया. शो 'उड़ने की आशा' ने 500 एपिसोड पूरे किए. मोहित अरोरा ने अपने घर और दिनचर्या साझा की, जिसमें उनके पालतू सिंबा, सैलून, और जिम की निजी लिफ्ट शामिल है. उन्होंने अपनी आने वाली हॉरर फिल्म 'द डायरी इकराज़' के बारे में भी बात की. सौरभ बेदी ने अपने म्यूजिक वीडियो 'सेल्फ मेड सुपरस्टार' के सफर पर चर्चा की. ज़ी टीवी के नए शो 'गंगा माई की बिटिया' में तीन बेटियों की संघर्षपूर्ण कहानी दिखाई जाएगी. 'कभी नीम नीम कभी शहद शहद' में युवी को नशे से बचाने और हरियाली तीज के महत्व को बताया गया. कलर्स टीवी के 'मन्नत' में विक्रांत ने मन्नत का साथ दिया. 'जाने अनजाने हम मिले' में राघव ने कातिल का पता लगाने के लिए प्रेस कॉन्फ्रेंस रखी.