scorecardresearch

SBB: अंश और प्रार्थना हो जाएंगे एक-दूसरे के.. राही नहीं छोड़ रही अनुपमा को टशन दिखाने का मौका

रियलिटी शो "पति, पत्नी और पंगा" में कई मशहूर जोड़ियां जैसे अविका और मिलन, हीना और रॉकी, गुरमीत और देबिना, सुदेश और ममता, स्वरा और फहाद, गीता फोगाट और पवन, रुबीना और अभिनव अपने रिश्तों की सच्चाई, प्यार और नोकझोंक को दर्शा रही हैं. शो में जोड़ियों को टास्क दिए जा रहे हैं, जो शादीशुदा जीवन में प्यार को फिर से जगाने का संदेश देते हैं. 'सास, बहू और बेटियां' ने फ्रेंडशिप डे पर परक मदान और परिवा प्रणति की दोस्ती का जश्न मनाया. 'अनुपमा' में अंश और प्रार्थना के संगीत की रस्म और 'ये रिश्ता क्या कहलाता है' में अरमान की कोर्ट केस जीत जैसे पल दिखाए गए. 'परिणीति', 'सरोजिनी', 'झनक' और 'जाने जाने हम मिले' में रिश्तों और घटनाओं की कहानियां सामने आईं. नए शो "छोरियां चली गांव" में रिया सुखेजा ने देसी अंदाज में रैंप वॉक किया और रणविजय ने इसे होस्ट किया.