scorecardresearch

SBB: अभिरा ने दादीसा को किया माफ, लेकिन दूसरी तरफ अरमान मिलना चाह रहा अभिरा से.. लेकिन क्या होगा इसका अंजाम?

गुड न्यूज़ टुडे के सैटरडे स्पेशल शो 'सास बहू और बेटियां' ने इस हफ्ते मनोरंजन की दुनिया में कई बड़े घटनाक्रम दिखाए. 'ये रिश्ता क्या कहलाता है' में अरमान और अभीरा के रिश्ते सुलझने लगे हैं, जिसमें दादीसा और विद्या उनकी मदद कर रहे हैं. 'उफ़ ये लव है मुश्किल' में युग और कैर्री की शादी संपन्न हुई. 'जाने अनजाने हम' में रीत और राघव का हनीमून रद्द हो गया. 'वसुधा' में चंद्रिका ने भंवर को तमाचा मारा. राष्ट्रीय पुरस्कारों में शाहरुख खान को 'जवान' के लिए सर्वश्रेष्ठ अभिनेता का पुरस्कार मिला. एकता कपूर की फिल्म 'कटहल' ने सर्वश्रेष्ठ फीचर फिल्म का पुरस्कार जीता. टीवी पर 'क्योंकि सास भी कभी बहू थी' की वापसी हुई. नया रियलिटी शो 'छोरियां चली गांव' जल्द शुरू होगा. 'तुम से तुम तक' में अन्नू ने आर्यन से प्यार का इजहार किया.