scorecardresearch

Saas, Bahu aur Betiyan: कपिल शर्मा शो को 25 करोड़ का लीगल नोटिस, हेरा फेरी विवाद! देखिए सास बहू और बेटियां

गुड न्यूज़ टुडे के शो 'सास बहू और बेटियां' में इस सप्ताह टीवी जगत की कई बड़ी खबरें और सीरियल में आए नए मोड़ देखने को मिले. स्टार परिवार अवार्ड्स 2025 ने अपने 25 साल पूरे होने का जश्न मनाया, जिसमें कई टीवी कलाकार रेड कार्पेट पर उतरे और अपने अनुभव साझा किए. 'अनुपमा' और 'उड़ने की आशा' जैसे धारावाहिकों को कई नॉमिनेशन मिले. 'ये रिश्ता क्या कहलाता है' में तूफान के कारण अरमान और अबीरा मसूरी में एक साथ फंस गए हैं. वहीं, कलर्स के सीरियल 'मन्नत' में नवरात्रि उत्सव के दौरान ऐश्वर्या के अपहरण और उसके चौंकाने वाले खुलासों से कहानी में भूचाल आ गया है. ज़ी टीवी के 'जागृति' में, जागृति और सूरज मिलकर गांव वालों को कालीकांत की जहरीली दवाई के चंगुल से बचाने की योजना बना रहे हैं.