scorecardresearch

Saas Bahu Aur Betiyan: 'रिमझिम' फेम हिमांशु अवस्थी का एक्सक्लूसिव होम टूर, इरफान खान को याद कर हुए भावुक, बताया फिटनेस का राज़

सास, बहू और बेटियां के इस एपिसोड में टीवी जगत की कई दिलचस्प खबरें शामिल हैं. दंगल टीवी के सीरियल 'रिमझिम' के अभिनेता हिमांशु अवस्थी ने अपने किरदार 'समीर' और निजी जिंदगी पर बात की. जयपुर के रहने वाले हिमांशु ने अपने मुंबई के घर का टूर कराया और दिवंगत अभिनेता इरफान खान के साथ फिल्म 'अंग्रेजी मीडियम' में काम करने के भावुक अनुभव को साझा किया.