scorecardresearch

SBB: बुआ जी ने कबूला रीत के पिता के कत्ल का सच, राघव के उड़े होश, देखें सास, बहू और बेटियां

मनोरंजन जगत में इस हफ्ते कई बड़ी खबरें सुर्खियां बटोर रही हैं. टीवी एक्ट्रेस सारा खान ने कृष पाठक के साथ शादी के बाद मुंबई में एक रिसेप्शन होस्ट किया, जिसमें किंशुक महाजन और सृष्टि रोडे जैसे सितारे पहुंचे. वहीं, रूपल त्यागी ने भी नोमिश भारद्वाज संग अपनी नई पारी शुरू की. टीवी शोज की बात करें तो, 'बिग बॉस 19' का फिनाले 7 दिसंबर को होने जा रहा है, जिसमें अनन्या पांडे अपनी फिल्म 'तू मेरी मैं तेरा' को प्रमोट करेंगी और गौरव खन्ना को दर्शकों का समर्थन मिल रहा है. ज़ी टीवी के शो 'जाने अनजाने हम मिले' में एक अहम किरदार का पर्दाफाश हुआ है. कलर्स चैनल पर 'मन्नत' में ड्रामा जारी है और चैनल ने अपने नए शो 'महादेव एंड संस' का प्रोमो भी लॉन्च किया है. इसके अलावा, 'बाहुबली' स्टार प्रभास फिल्म की स्क्रीनिंग के लिए जापान में हैं और मनोज बाजपेयी ने 'द फैमिली मैन सीजन 3' की सफलता का जश्न मनाया.