scorecardresearch

Saas Bahu Aur Betiyan: 'लक्ष्मी का सफर' में बड़ा खुलासा, DNA रिपोर्ट से सामने आया कार्तिक का सच..मनोरंजन जगत की बड़ी अपडेट

मनोरंजन जगत की बड़ी खबरों में, टीवी कलाकार जय भानुशाली और माही विज ने शादी के 14 साल बाद अपने तलाक की पुष्टि कर दी है, लेकिन वे अपने बच्चों की परवरिश साथ में करेंगे. वहीं, मुकेश अंबानी और अनंत अंबानी ने सारंगपुर हनुमान मंदिर में दर्शन कर 5 करोड़ रुपये का दान दिया है. टीवी सीरियल्स की दुनिया में 'अनुपमा' में सबसे बड़ा ड्रामा चल रहा है, जहां पाखी ने दिवाकर से शादी करने का ऐलान कर सबको चौंका दिया है, जिससे अनुपमा और शाह परिवार में तनाव बढ़ गया है. दूसरी तरफ, 'मंगल लक्ष्मी' में मंगल अपने ही घर में भेष बदलकर प्रॉपर्टी के कागजात हासिल करने की कोशिश में है. 'लक्ष्मी का सफर' में डीएनए रिपोर्ट से बड़ा खुलासा हुआ है और 'पति ब्रह्मचारी' में सूरज के एक वादे ने ईशा को नई जिंदगी दी है. इनके अलावा 'श्रीमती शुक्ला', 'बिंदी', 'जगधात्री', 'सहर' और 'नयन तारा' जैसे धारावाहिकों में भी दिलचस्प मोड़ देखने को मिल रहे हैं.