मनोरंजन जगत की नवीनतम हलचल में, 'सास, बहू और बेटियां' की मेजबान पारुल चौधरी ने मुंबई के रेडिसन गोरेगांव में आयोजित हिमाचली फूड फेस्टिवल का जायजा लिया. शेफ शेरी द्वारा आयोजित 'धाम' में सुरभि चंदना, तान्या शर्मा और पलक सिधवानी जैसे सितारों ने 'चना मदरा' और 'सेपू वड़ी' जैसे पारंपरिक व्यंजनों का स्वाद चखा. वहीं, अभिनेता जीशान खान मुंबई में एक कार दुर्घटना का शिकार हो गए, हालांकि वे सुरक्षित हैं. इसके अतिरिक्त, यूट्यूबर आशीष चंचलानी की हॉरर-कॉमेडी सीरीज 'एकाकी' की स्क्रीनिंग पर नील नितिन मुकेश सहित कई सितारे नजर आए और करण टैकर की नई सीरीज 'भय: द गौरव तिवारी मिस्ट्री' का ट्रेलर भी लॉन्च किया गया. टीवी धारावाहिकों में भी बड़े मोड़ देखने को मिले, 'अनुपमा' में एक हादसे का सच सामने आया, जबकि 'मन्नत' में एक किरदार की जान ले ली गई है.