scorecardresearch

Saas Bahu Aur Betiyan: विवियन डीसेना के साथ ईशा सिंह की केमिस्ट्री पर क्या बोलीं एक्ट्रेस? देखिए मनोरंजन का तड़का

टीवी जगत में मनोरंजन का तड़का लगा हुआ है. कलर्स टीवी के रियलिटी शो 'लाफ्टर शेफ्स सीजन 3' के सेट पर ईशा सिंह और विवियन डीसेना की जोड़ी एक बार फिर साथ नजर आ रही है, वहीं जन्नत जुबैर भी शो में अपना जलवा बिखेर रही हैं. दूसरी तरफ, 'ज़ी रिश्तों का मेला' में श्रद्धा आर्या और जय भानुशाली ने होस्टिंग की कमान संभाली है. 'ये रिश्ता क्या कहलाता है' में मोहित परमार की 'अभीर' के रूप में वापसी ने कहानी में एक नया मोड़ ला दिया है. ज़ी टीवी के शो 'तुम से तुम तक' में अनु के कॉलेज टॉप करने के बाद 'अनुर्या' के रीयूनियन का इंतजार है. वहीं, 'पति ब्रह्मचारी' में गोद भराई की रस्म के दौरान ड्रामा देखने को मिला और 'जागृति' में सूरज की याददाश्त वापस आने से कलिकंठ ठाकुर के खिलाफ मोर्चा खुल गया है.