गीतांजलि मंगल एक भारतीय अभिनेत्री हैं जिन्होंने मुख्य रूप से हिंदी और मराठी फिल्मों में काम किया है. गीतांजलि मंगल ने अपने एक्टिंग सफर, चंडीगढ़ से मुंबई तक की यात्रा और 'दिलवाली दूल्हा ले जायेगी' में शैलवी कपूर के किरदार की तैयारियों को साझा किया. आइए जानते हैं कि एक्ट्रेस गीतांजलि मंगल की लाइफस्टाइल कैसी है.