मेघा रे एक भारतीय अभिनेत्री हैं जो मुख्य रूप से हिंदी टेलीविजन में काम करती हैं. उन्होंने अपने करियर की शुरुआत 2019 में ज़ी टीवी के सीरियल "दिल ये ज़िद्दी है" से की थी. मेघा रे को उनके किरदार रानी के लिए "अपना टाइम भी आएगा" और "छलांग" में राधिका के किरदार से पहचाना जाता है. आइए जानते हैं कि एक्ट्रेस मेघा रे की लाइफस्टाइल कैसी है.