शीर्षा तिवारी एक भारतीय एक्ट्रेस और मॉडल हैं. एक्ट्रेस शीर्षा तिवारी ने अपने घर और दिनचर्या की झलक दिखाई है. एक्ट्रेस शीर्षा अपने मुंबई स्थित घर पर योग, पूजा, पौधों की देखभाल और 'एटोमिक हैबिट्स' जैसी किताबें पढ़ने से दिन की शुरुआत करती हैं. आइए जानते हैं कि एक्ट्रेस शीर्षा तिवारी की लाइफस्टाइल कैसी है.