सास, बहू और बेटियां की टीम ने सीरियल 'नयनतारा' में मोहर का किरदार निभाने वाली सिमरन उपाध्याय के घर का दौरा किया. सिमरन ने अपने घर की सैर कराई, जिसमें खेल से जुड़ी चीजें और उनकी यूनिवर्सिटी डिग्री शामिल थी. उन्होंने अपने बचपन और एनिमे कैरेक्टर के प्रति अपने लगाव के बारे में बताया. आइए जानते हैं कि एक्ट्रेस सिमरन उपाध्याय की लाइफस्टाइल कैसी है.