सुधा चंद्रन फिल्मों और टीवी का जाना पहचाना नाम हैं. 80-90 के दशक की मशहूर एक्ट्रेस सुधा चंद्रन ने साल 1984 में फिल्म 'मयूरी' से सिनेमा की दुनिया में कदम रखा था. तेलुगु में बनी 'मयूरी' की खास बात यह थी कि यह फिल्म सुधा चंद्रन की जिंदगी पर ही आधारित थी.
Sudha Chandran is a well-known name in films and TV. Sudha Chandran, the famous actress of the 80-90s, entered the world of cinema in the year 1984 with the film 'Mayuri'.