चारू असोपा सेन एक भारतीय टेलीविजन अभिनेत्री और व्लॉगर हैं. वह टीवी सीरियल बालवीर में अटकती परी, टीवी सीरियल मेरे अंगने में प्रीति और टीवी शो जीजी मां में पियाली के किरदार के लिए जानी जाती हैं. चारू अपनी निजी जिंदगी पर आधारित यूट्यूब पर व्लॉग भी बनाती हैं.
Charu Asopa is an Indian television actress. Charu also makes vlogs on YouTube based on her personal life.