टीवी सीरियल अनुपमा में मालती देवी ने अनुपमा के खिलाफ कपाड़िया परिवार से दूर करने की चाल चलने लगी है. इसी सीलसिले में मालती देवी छोटी अनु को लेने उसके दोस्त के घर जाएंगी. जहां पर मालती देवी, छोटी अनु से कहेगी कि पहले दोनों मॉल जाएंगे और फिर वहां से स्कूल. इस दौरान छोटी अनु, अनुपमा के बारे में पूछेगी तो मालती देवी कहेगी- 'तेरी मम्मी आजकल बिजी रहती है।' इसके बाद क्या होता है जानने के लिए देखिए सास बहू और बेटियां