मनोरंजन जगत में इस हफ्ते ड्रामा और हलचल का माहौल रहा. स्टार प्लस के सीरियल 'अनुपमा' में, अनुपमा ने जस्सी और ईशानी के चरित्र पर सवाल उठाने वाले चॉल के लोगों को करारा जवाब दिया. वहीं, 'ये रिश्ता क्या कहलाता है' में अभिरा ने सांता क्लॉज़ बनकर पोद्दार परिवार में खुशियां बिखेरीं. कलर्स टीवी के शो 'मंगल लक्ष्मी' में मंगल ने परिवार से रिश्ता तोड़ने वाला एग्रीमेंट फाड़ दिया, जिसके बाद नील ने सौम्या को जान से मारने की धमकी दी. दूसरी ओर, 'ज़ी रिश्तों का मेला' में सितारों ने नए साल का जश्न मनाया, जहां निया शर्मा ने 2025 को सफल बताते हुए अपनी नई स्पोर्ट्स कार खरीदने की खुशी जाहिर की. बॉलीवुड गलियारों में भी हलचल तेज है, जहां ऋतिक रोशन के 'डॉन 3' में शामिल होने की खबरें हैं, वहीं शाहिद कपूर की नई फिल्म 'ओ रोमियो' की भी घोषणा हुई है. यह सप्ताह टीवी सीरियल्स के हाई-वोल्टेज ट्विस्ट और बॉलीवुड की बड़ी घोषणाओं से भरा रहा.